Sports

शारजाह वॉरियर्स ने एडम जम्पा को आईएलटी20 सीजन 3 के लिए अपने साथ जोड़ा

एडम जम्पा

शारजाह, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) फ्रेंचाइजी शारजाह वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जम्पा को अपने साथ जोड़ा है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

फ्रेंचाइजी ने बताया कि शारजाह वॉरियर्स को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम जम्पा के साथ अनुबंध की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 के सीजन 3 के शेष भाग के लिए श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की जगह लेंगे।

स्पिनर जम्पा को टी20 क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीगों में खेलने का काफी अनुभव है। वह ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग, भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), कैरेबियन प्रीमियर लीग, ब्रिटेन में द हंड्रेड और विटैलिटी ब्लास्ट तथा अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में खेल चुके हैं। शारजाह वॉरियर्स टीम में जाम्पा गेंदबाजी इकाई में आदिल राशिद, हरमीत सिंह, मोहम्मद जवादुल्लाह, कप्तान टिम साउथी और एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ियों के साथ होंगे।

एडम जम्पा ने फ्रेंचाइजी से जुड़ने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं यूएई लौटकर और डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 के सीजन 3 के लिए शारजाह वॉरियर्स में शामिल होकर बहुत खुश हूं। वॉरियर्स टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी में से एक है और मैं आदिल राशिद, टिम साउथी और जेपी डुमिनी जैसे दिग्गजों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टूर्नामेंट के दूसरे भाग में अपने प्रशंसकों के लिए कुछ शानदार प्रदर्शन करेंगे।

शारजाह वॉरियर्स के कोच जेपी डुमिनी ने कहा कि एडम जम्पा एक शानदार गेंदबाज हैं और एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हर टीम अपने साथ रखना चाहेगी। हम उन्हें अपनी टीम में शामिल करके बहुत खुश हैं और हमें विश्वास है कि इस सीजन में हमारी प्रगति के लिए वे बहुत महत्वपूर्ण होंगे। वे इस प्रारूप के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं और हमें पूरा भरोसा है कि वे यूएई में शारजाह वॉरियर्स के लिए एक ठोस प्रभाव डाल सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top