RAJASTHAN

उम्मेद अस्पताल में आधुनिक ऑपरेशन थियेटर का काम अंतिम चरण में : सवा करोड़ खर्च कर बनाया मॉड्यूटर थियेटर

jodhpur

जोधपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के उम्मेद अस्पताल में प्रसूताओं और नवजातों को संक्रमण से बचाने के लिए आधुनिक ऑपरेशन थियेटर तैयार किया जा रहा है। थियेटर संक्रमण रहित रहेगा। अंतिम चरण का कार्य पूरे होते ही विधिवत रूप से प्रसूताओं को समर्पित किया जाएगा। इसके लिए गत दिनों चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अस्पताल का दौरा किया था।

अस्पताल के अधीक्षक अफजल हकीम के अनुसार आधुनिक ऑपरेशन थियेटर लगभग बन कर पूर्ण तैयार हो गया है। प्रसूताओं को किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा अब नहीं रहेगा। ऑपरेशन थिएटर एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है । अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर उम्मेद अस्पताल में आईसीयू को भी अपग्रेड किया जा रहा है। चार के स्थान पर आठ बैड का नया आईसीयू होगा। जोकि लगभग 2 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। इसके अलावा मरीजों की परिजनों के लिए अलग से कैफेटेरिया बनाया जा रहा है। यह कैफेटेरिया 65 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा।

उम्मेद अस्पताल की वरिष्ठ निश्चेतना विशेषज्ञ नीलम मीणा ने बताया कि दीवार पर नहीं,बल्कि प्रीफेब्रिकेट सीट पर ऑपरेशन थिएटर बना है। एयर हैंडलिंग यूनिट के प्रयोग के साथ है कंप्लीट साउंड प्रुफ, पॉजिटिव एयर फिल्टर और हैफा फिल्टर का प्रयोग किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top