Gujarat

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद में आयोजित ‘राम रात्रि’ कार्यक्रम में उपस्थित रहे

अहमदाबाद में आयोजित रामरात्रि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
अहमदाबाद में आयोजित रामरात्रि रात्रि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को तिलक करते महंत।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के एक वर्ष पूर्ण हाेने पर एक शाम अपने श्री राम के नाम कार्यक्रम का हुआ आयाेजन

अहमदाबाद, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बुधवार की रात अहमदाबाद में वात्सल्य चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयाेजित ‘राम रात्रि’ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने प्रभु श्री राम की आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने राम सेना की पोशाक में सुसज्जित बच्चों के साथ संवाद किया तथा उनका उत्साह बढ़ाया। ‘एक शाम अपने श्री राम के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत लोक डायरा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि वात्सल्य चेरिटेबल ट्रस्ट सामाजिक उत्कर्ष और विभिन्न सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है। ट्रस्ट की ओर से शिक्षा, पर्यावरण जागरूकता, युवाओं में नवचेतना प्रेरित करने जैसे कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं।

‘राम रात्रि’ कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर गुजरात प्रदेश सहकारिता सेल के अध्यक्ष बिपिनभाई पटेल, वात्सल्य चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. निसर्ग व्यास और सदस्यगणों के अलावा कई संत-महंत और नागरिक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top