Uttar Pradesh

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में वॉकथॉन में 15 सौ प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

वॉकथॉन के बाद शपथ दिलाते मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप

लखनऊ, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के नेतृत्व में स्वीप योजना के तहत गुरूवार को राज्य स्तरीय वॉकथॉन का आयोजन हुआ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय वॉकथॉन में लगभग पन्द्रह सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वॉकथॉन के समापन के बाद सभी प्रतिभागियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता शपथ दिलाई।

वॉकथॉन की शुरुआत सुबह के वक्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य गेट के सामने से हुई और हजरतगंज, सहारा मॉल होते हुए केडी सिंह स्टेडियम में पहुंचकर समाप्त हुई। प्रतिभागियों में मंडलायुक्त डा.रौशन जैकब, जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी एवं एनएसएस, भारत स्काउट गाइड, एनवाईके, खेल पर्सन और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि वॉकथॉन का उद्देश्य मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देना है। नागरिकों को मतदान के प्रति प्रेरित करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाना है। मतदान के महत्व और जिम्मेदारी के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top