Uttar Pradesh

सड़क न होने से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

सुभाष नगर के ग्रामीण

महोबा, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । लंबे समय से सड़क की समस्या से जूझ रहे सुभाष नगर के वाशिंदों ने गुरुवार को सदर विधायक को शिकायती पत्र देकर सड़क निर्माण कराने की मांग की है। लोगों ने वार्ड में सड़क न होने से बुजुर्गों और बच्चों को परेशानी होने की बात कही है।

जनपद मुख्यालय के मोहल्ला सुभाष नगर में पदम श्री महाविद्यालय के पीछे बस्ती में सड़क न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । नई बस्ती में पांच सैकड़ा से ज्यादा घरों के लोग सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं । किसानों के द्वारा बस्ती के पास से गुजरी नहर को जगह-जगह तोड़ दिया जाता है जिससे बस्ती की गलियां जलमग्न हो जाती हैं । कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है।

गुरुवार को कमलेश कुमार, नेहा वर्मा, लखन, राज वर्मा, मनीष कुमार, मनोज कुमार ,गुलजारी आदि ने सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी से सड़क निर्माण की मांग उठाते हुए बताया कि सड़क न होने के कारण स्कूली बच्चों को निकलने में परेशानी होती है जबकि गर्भवती महिलाओं और बीमारों को अस्पताल पहुंचने में भी चुनौतियों से जूझना पड़ता है। तो वहीं विधायक ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top