कानपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) ।सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय पाठक को अज्ञात नंबरों से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन करने वाले शख्स ने अलग-अलग नंबरों से काल किया है। मामले में विश्विद्यालय में सुरक्षा में तैनात अधिकारी ने बुधवार की देर रात कल्याणपुर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति प्रो. विनय पाठक को बीती 18 जनवरी से अनजान नम्बरों से फोन कर गाली गलौज, अभद्रता करने के साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी देने वाला शख्स अलग अलग नम्बरों से कॉल कर रहा है। जब कुलपति ने उस सख्स से काल करने और धमकाने की वजह जाननी चाही तो उसने बिना कुछ बताए ही कॉल कट कर दिया। उन्होंने घटना की जानकारी विश्विद्यालय की सुरक्षा में तैनात अधिकारी को दी। बुधवार की देर रात कल्याणपुर थाने में अज्ञात कॉलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि कुलपति को धमकाने वाले अज्ञात आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर नम्बरों को सर्विलांस में लगाकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही धमकाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap