Haryana

कैथल:दोस्त की कार से टेस्ट ड्राइव पर निकले युवक की हादसे में मौत

एक्सीडेंट सांकेतिक चित्र

कैथल, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । कैथल के गांव बालू में बुधवार देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। ‌युवक की पहचान बालू निवासी 24 वर्षीय जसमेर के रूप में हुई है। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। सदर ‌ पुलिस जांच में लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार मृतक जैसमेर के दोस्त ने चार दिन पहले नई कार ली थी। वह भी कार खरीदना चाहता था इसलिए नई कार की ट्राई लेने के लिए वह सड़क पर थोड़ी दूर ही चला था कि दुर्घटना हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक कि अभी शादी नहीं हुई थी। थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

‌ वह खेती-बाड़ी के साथ-साथ शिक्षा भी ग्रहण कर रहा था। हादसे में कार बुरी तरह से एक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस जांच कर रही है कि कार की किस वाहन के साथ दुर्घटना हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top