Haryana

जीद : गणतंत्र दिवस पर महिपाल ढांडा फहराएंगे तिरंगा

रिहर्सल करते हुए पुलिसकर्मी।

जींद, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । जींद में 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा तिरंगा झंडा फहराएंगे। इसे लेकर मुख्य सचिव की ओर से देर शाम को पत्र जारी किया गया।

जुलाना में पानीपत सिटी विधायक प्रमोद विज और नरवाना में साहित्य एकेडमी के वाइस चेयरमैन कुलदीप अग्निहोत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराने का काम करेंगे। उचाना में विधायक देवेंद्र अत्री और सफीदों में विधायक रामकुमार गौतम अपने हलके में ही मुख्यातिथि रहेंगे। सरकार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस को गौरवपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।

सुबह 10 बजे प्रदेश भर के सभी जिला और खंड स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सभी विधायकों, मंत्रियों, लोकसभा व राज्य सभा सांसदों की सूची जारी की गई है। वहीं जींद के विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा इस बार सोनीपत में तिरंगा झंडा फहराएंगे तो वहीं नरवाना से विधायक एवं मंत्री कृष्ण बेदी सिरसा में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे।

गणतंत्रता दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने को लेकर समीक्षा बैठक 26 जनवरी को जिला स्तर पर मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एडीसी विवेक आर्य ने की। बैैठक में जिला परिषद के सीईओ अनिल कुमार दून, नगराधीश आशीष देशवाल, डीएमसी गुलजार मलिक, डीआरओ राजकुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एडीसी ने कहा कि हर वर्ष की भांती इस साल भी 26 जनवरी को गणतंत्रता दिसव बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

जिला स्तरीय यह कार्यक्रम 26 जनवरी को स्थानीय एकल्व्य स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां एवं प्रबंध समय पर मुकम्मल करने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top