देहरादून, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। आसमान में बादल होने से छनकर धूप पहुंच रही है। ठिठुरन बढ़ने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में सर्द हवाएं चल रही हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है।
गुरुवार सुबह मौसम ने करवट बदली और सुबह से ही राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। देहरादून सहित आसपास के इलाकों में सुबह खिली धूप निकली हुई है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बदले पैटर्न और विंटर सीजन की बारिश में कमी के चलते तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन के साथ-साथ रात के न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal