RAJASTHAN

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रेक पर शरीर के अंग ढूंढती पुलिस।

भीलवाड़ा, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । भीलवाड़ा में बुधवार देर शाम एक व्यक्ति की रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से माैत हाे गई। ट्रेन से कटने से उसके शरीर के अंग काफी दूर तक ट्रेन के साथ घिसटते गए।

पुलिस ने इधर-उधर बिखरे हुए अंगाें को एकत्र कर अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस पहचान के प्रयास में जुटी है।

कोतवाली थाने के एएसआई केएल मीणा ने बताया कि बुधवार रात चंद्रशेखर आजाद नगर चौराहे के सामने सगसजी की पुलिया से थोड़ा आगे एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। यहां एक युवक की बॉडी अलग-अलग पार्ट में रेलवे ट्रैक पर करीब 50 मीटर दूरी पर बिखरी पड़ी मिली। सभी अंगाें को एकत्र कर माेर्चरी भेजा गया।

इस व्यक्ति की उम्र करीब 30 से 35 साल के आस-पास है। उसने काले रंग की जींस और ब्लू शर्ट पहना है, इसके लेफ्ट हैंड पर एक त्रिशूल, डमरू और उसके नीचे एक शेर का टैटू बना हुआ है। चेहरा डैमेज हुआ है, साथ ही इसके पास पहचान संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिलने से उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस पहचान के प्रयास में लगी है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को भी इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top