नीमच, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम चौकड़ी में बुधवार शाम को मादक पदार्थ की तस्करी मामले में जांच करने के लिए पहुंची पुलिस की टीम को लोगों ने घेर लिया है। गुस्साए लोग पुलिस को गांव से निकलने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस वाहन के आगे जेसीबी खड़ी कर दी है। घटना की सूचना पर आला अधिकारी और मनासा से भाजपा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू मौके पर पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार, जिले की सिंगोली थाना पुलिस ने सोमवार की रात झांतला गांव के पास से चौकड़ी गांव के नीलेश (उम्र 24 वर्ष) पुत्र श्यामलाल को 54.3 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया था। इसी मामले में आगे की जांच के लिए पुलिस की टीम बुधवार शाम करीब चार बजे आरोपी को लेकर चौकड़ी गांव पहुंची थी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को घेरना शुरू कर दिया। हालात भांपते हुए पुलिस की एक गाड़ी आरोपी को लेकर रवाना हो गई, लेकिन दो गाड़ियों को ग्रामीणों ने रोक लिया। दोनों वाहन में सिंगोली थाना प्रभारी समेत करीब 10 से 12 पुलिसकर्मी शामिल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हैं। ग्रामीणों ने पुलिस की दोनों गाड़ियों के सामने जेसीबी खड़ी कर रखी है। पुलिस कर्मियों को गाड़ियों में ही बैठा रखा है। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि जिस युवक को पकड़ा गया था, उसके पास 30 किलो अवैध मादक पदार्थ था, लेकिन पुलिस ने उसकी मात्रा बढ़ाकर 54 किलो कर दिया। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पुलिस झूठे मामलों में फंसा रही है। मादक पदार्थ तस्करी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। ग्रामीण मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
हंगामे की सूचना मिलते ही एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, एसडीओपी विमलेश उइके समेत अन्य थानों का बल मौके पर पहुंचा है। मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारु भी गांव पहुंचे हैं। ग्रामीण एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। उन्हीं से चर्चा करना चाहते हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर