Uttar Pradesh

रामलला के प्राणप्रतिष्ठा वर्षगांठ पर कामदगिरि परिक्रमा में रामभक्तों ने निकाली शोभा यात्रा

रामलला के प्राणप्रतिष्ठा वर्षगांठ पर कामदगिरि परिक्रमा में रामभक्तों ने निकाली शोभा यात्रा
रामलला के प्राणप्रतिष्ठा वर्षगांठ पर कामदगिरि परिक्रमा में रामभक्तों ने निकाली शोभा यात्रा
रामलला के प्राणप्रतिष्ठा वर्षगांठ पर कामदगिरि परिक्रमा में रामभक्तों ने निकाली शोभा यात्रा

-भव्य शोभा यात्रा का रामभक्तों ने किया पुष्प वर्षा से स्वागत

-कामदगिरि की महाआरती के बाद हुआ विशाल भंडरा

चित्रकूट,22 जनवरी (Udaipur Kiran) । अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एवं चित्रकूट के परिक्रमा मार्ग में शुरू हुई कामदगिरि महाआरती की पहली वर्षगांठ प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में बड़े धूमधाम से मनाई गई। चित्रकूट संस्कृति विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं कामदगिरि महाआरती के संयोजक आचार्य डा0 विपिन विराट महाराज एवं प्रधान सलाहकार प्रदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में दीन दयाल शोध संस्थान चित्रकूट के संगठन सचिव अभय महाजन,भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी,जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेश द्विवेदी आदि की मौजूदगी में हाथी – घोड़ों के साथ हजारों राम भक्तों ने भजनों की धुनों पर झूमते हुए परिक्रमा मार्ग मे भगवान श्रीराम,लक्ष्मण ,सीता और भक्त हनुमान की झाकी के साथ शोभायात्रा निकाली।

भगवान श्रीराम की जन्मभूमि आयोध्या में बने भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर तपोभूमि चित्रकूट के रामभक्तों में भारी उत्साह दिखा। चित्रकूट संस्कृति एवं विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं कामदगिरि महाआरती के संयोजक विपिन विराट महाराज एक सप्ताह से तैयारियोें में जुटे हुए थे। आरती स्थल पर दो दिनों से 60 कुंतल बूंदी एवं गुलगुला प्रसाद बनाने की तैयारियां चल रहीं थी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने को लेकर रामभक्तों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा था। सुबह सात बजे आरती स्थल पर हजारों पुरुष,महिलाएं और बच्चे हाथो में धर्म ध्वजा लेकर एकत्रित हुए। इसके बाद संयोजक विपिन विराट महाराज के प्रभु श्री राम,लक्ष्मण,सीता व हनुमान के स्वरूपों के पूजन के बाद हाथी,घोड़े और बैंड बाजों के साथ कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। स्थानीय मठ-मंदिरों के संत-महंतों द्वारा शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभा यात्रा में महिलाओं ने भजनों की धुन पर थिरक की प्रभु श्रीराम की आराधनाा की।

शोभा यात्रा के समापन होने के बाद मनोकामनाओं के पूरक कामदगिरि की महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें यजमान के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0भूपेश द्विवेदी,भागवत रत्न बृजेंद्र शास्त्री आदि मौजूद रहे। आरती के बाद करीब 60 कुंतल बूंदी और गुलगुले का प्रसाद राम भक्तों के बीच वितरित किया गया। इसके अलावा भगवान श्रीराम की बंदर सेना का भी आरती स्थल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इस मौके पर विपिन विराट महाराज ने बताया कि चित्रकूट के कामदगिरि पर्वत का अरबों साल पुराना गौरवशाली पौराणिक इतिहास है। त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने चित्रकूट में साढ़े 11 वर्षों तक निवास किया था। जन्मभूमि अयोध्या की तरह चित्रकूट की पावन भूमि का भगवान श्रीराम के जीवन से विशेष जुड़ाव रहा है। इसीलिए आज भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ चित्रकूट में बड़े धूमधाम के साथ मनाई जा रही हैं। वहीं दीन दयाल शोध संस्थान चित्रकूट के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को लेकर तपोभूमि चित्रकूट में खासा उत्साह है। कामदगिरि परिक्रमा मे भव्य शोभायात्रा के साथ साथ महाआरती का भी आयोजन हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही चित्रकूट में कामदगिरि पर्वत की महाआरती की शुरुआत हुई थी।

इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने चित्रकूट संस्कृति एवं विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित विपिन विराट महाराज के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर शानदार आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से धार्मिक भावना जागृत होने के साथ साथ सनातन संस्कृति के गौरवशाली इतिहास की युवा पीढी की जानकारी होती है। इस मौके पर अर्चक हनुमंत, योगेश, नंदन,बरहा हनुमान मंदिर के पुजारी अमित तिवारी,विमल,अमन,भाजपा नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता, के अलावा यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतन पटेल, समाजसेवी महेश जायसवाल,शंकर यादव,सुधीर अग्रवाल, अशोक,रमेश पंडित,त्रिभुवनआदि हजारों लोग मौजूद रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top