इन्दौर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संभागायुक्त कार्यालय में टीएल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक शिक्षण विभाग, सहकारिता विभाग, यांत्रिकी सेवा विभाग, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में संभागायुक्त ने सभी विभागों के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और जो कार्य समयावधि में पूरे नहीं किये गये, उसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में संभागायुक्त सिंह ने लोक शिक्षण विभाग अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय जूनापाली मनावर में असामाजिक गतिविधि की जानकारी मिलने पर उसकी जाँच के लिये जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम बड़वाह को शोकाज नोटिस जारी करने के लिये उपायुक्त राजस्व सपना लोवंशी को निर्देश दिये। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सीमा मौर्य, महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक संध्या व्यास, स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त संचालक डॉ. पूर्णिमा गडरिया, यांत्रिकी सेवा विभाग के अधीक्षक यंत्री एस.के. सोलंकी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर