जयपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट ने शहर के दो वकीलों लक्ष्मीकांत शर्मा व रामप्रताप सैनी को मौखिक रूप से कहा है कि वे राजस्थान विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज का दौरा कर वहां की तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करें। जस्टिस समीर जैन ने यह मौखिक निर्देश बुधवार को दिए। अदालत ने दोनों वकीलों को कहा है कि वे तीनों लॉ कॉलेजों में जाकर वहां की सुविधाओं और अव्यवस्थाओं को देखें। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए बने शौचालय, पुस्तकालय और कक्षाओं के संसाधनों के हालातों पर रिपोर्ट दें।
—————
(Udaipur Kiran)