HEADLINES

छत्तीसगढ़ ः नारायणपुर में पांच लाख के इनामी एसीएम कैडर के नक्सली सहित आठ नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण

8 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । नक्सल संगठन में सक्रिय पांच लाख के इनामी एक एसीएम कैडर के नक्सली सहित 8 नक्सलियाें ने बुधवार काे पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार नारायणपुर के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में 1. दिलीप ध्रुवा पिता स्व. बुकलू निवासी ग्राम फरसगांव/बेदरे थाना कुटरू वर्तमान पता- कोडतामरका पंचायत धुरबेड़ा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर पद- एसीएम कुतुल एरिया कमेटी इंटेलीजेंस प्रभारी, 5 लाख का इनामी। 2 . सुकली उर्फ ललिता तिम्मा पिता काना निवासी ग्राम पोदमकोटी थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर पद- कुतुल एलओएस सदस्य, 1 लाख की इनामी। 3 . सुधराम पोयाम पिता सुकड़ो निवासी ग्राम थुलथुली/जुवाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर पद- आरेछा एलओएस सदस्य नक्सली दीपक का गार्ड, 1 लाख का इनामी। 4 .सोनी कोर्राम पिता स्व. बुधु कोर्राम निवासी ग्राम भटबेड़ा पंचायत मण्डाली थाना ओरछा जिला नारायणपुर पद- जाटलूर एलओएस सदस्य, 1 लाख का इनामी। 5 .मंगलु कश्यप पिता स्व. अड़मो निवासी ग्राम बेड़मामेटा पंचायत कुतुल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर पद- कोडलियार जनताना सरकार अध्यक्ष। 6 .घस्सी उर्फ पुन्नी पोड़ियाम पिता स्व. बीमा निवासी ग्राम मोहनार पंचायत पंचायत मण्डाली थाना धनोरा जिला नारायणपुर पद- इन्द्रावती एरिया सीएनएम सदस्या। 7. अमृता नुरेटी पिता अड़वे राम निवासी गारपा पंचायत गारपा थाना सोनपुर जिला नारायणपुर पद – ईरकभट्ठी नाट्य चेतना मंच। 8 .सुदनी वड़दा पिता मंगतु राम वड़दा निवासी ग्राम कोडलियार थाना कोहाकमेटा जिला नारायणपुर पद- रेकावाया जनताना सरकार स्कूल में विद्यार्थी न्यू रिकरूट। आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया एवं उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जाएगा।

आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में नारायणपुर पुलिस, डीआरजी, आईटीबीपी का याेगदान रहा है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व के दबाव में आकर नक्सली संगठन से जुड़े ग्राम स्तर एवं पंचायत स्तर व एरिया स्तर के बड़े व छोटे कैडरों से अपील करते हुए कहा कि, वे भय मुक्त होकर आत्मसमर्पण कर शासन की पुर्नवास योजना का लाभ लेवें अन्यथा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top