Chhattisgarh

धमतरी : तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निभाई जा रही चालानी कार्यवाही की औपचारिकता

जिला अस्पताल के परिसर के पास कार्रवाई करते हुए औषधि प्रशासन विभाग के कर्मचारी।

धमतरी, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । तंबाकू जानलेवा है और इस पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा साल भर में समय-समय पर निर्देश जारी किए जाते हैं। तंबाकू व नशीले गुटका पाउच को लेकर स्कूल व शासकीय कार्यालयों के आसपास विक्रय प्रतिबंधित है, बावजूद इसके यह धड़ल्ले से बिकते रहता है। खाद्य औषधि विभाग द्वारा भी कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती।

कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी किए जाने पर सालों से केवल कार्रवाई की औपचारिकता निभाई जा रही है जब भी कार्रवाई की बात आती है तो औषधि प्रशासन विभाग के कर्मचारी जिला अस्पताल के दो तीन दुकानों को चिन्हांकित कर कार्रवाई करते हैं, और दूसरे दिन से फिर वहीं इन सामानों की बिक्री शुरू हो जाती है। केवल रस्म अदायगी के लिए यह कार्रवाई की जाती है। यदि प्रशासन कड़ाई से कार्रवाई करे तो ऐसे तंबाकू से निर्मित गुटखा की बिक्री रुक सकती है।

धमतरी शहर के अंदर शासकीय व निजी स्कूलों के आसपास यह खुले आम बिकता है। जिला अस्पताल के दुकान के पास खुली दुकानों में यह विक्रय हो रहा है। इसकी जानकारी विभाग के कार्य अधिकारी-कर्मचारियों को है लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में कार्यवाही की गई।

इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा यूएल कौशिक, जिला नोडल अधिकारी डॉ. एमए नसीम के मार्गदर्शन में गत दिनों स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर के 100 मीटर क्षेत्र में विभिन्न तंबाकू बिक्री दुकानों मे जिला प्रवर्तन दल द्वारा निरीक्षण कर कोटपा एक्ट के तहत साइन बोर्ड दुकानों मे लगाने के निर्देश दिए गए। इसके के साथ ही चेतावनी जारी किया गया और चालानी कार्यवाही की गई। चालानी कार्यवाही के दौरान औषधि निरीक्षक संदीप सूर्यवंशी, गिरीश कश्यप एवं स्वास्थ्य विभाग के विकास कुमार उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top