RAJASTHAN

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत

Accident

बाड़मेर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के जसोल इलाके में अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक सिले हुए कपड़े देकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुर्पुद किए हैं।

जसोल थाने के हैड कांस्टेबल तनसिंह ने बताया कि बालोतरा निवासी निवासी धर्माराम (36) पुत्र करनाराम व दिलीप (30) पुत्र हीरालाल टेलरिंग का काम करते थे। सोमवार रात दांखा गांव में एक ग्राहक को सिले हुए कपड़े देकर बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान रात में आसाड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

इससे वे गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर एंबुलेंस और जसोल पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवकों को बालोतरा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को मृतकों का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपे गए। जसोल पुलिस घटना स्थल सहित आस-पास जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top