RAJASTHAN

वसुंधरा राजे से मिलकर मुख्यमंत्री ने की सरकार और संगठन से जुड़े लंबित मुद्दों पर बातचीत

फाइल

जयपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार दोपहर बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके सिविल लाइंस स्थित बंगले पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन इस मुलाकात के बाद कई तरह की सियासी चर्चा शुरू हो गई हैं।

विधानसभा के बजट सत्र से पहले राजे से मुख्यमंत्री की इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच भाजपा संगठन और सरकार से जुड़े कई लंबित मुद्दों पर बातचीत हुई है।

भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल होना है, बड़ी संख्या में राजनीतिक नियुक्तियां भी की जानी हैं। वसुंधरा राजे गुट के कई नेता सरकार में हिस्सेदारी के इंतजार में हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले भी कई बार वसुंधरा राजे से मुलाकात की है। बजट सत्र से पहले पार्टी में एकजुटता का मैसेज देने के लिए भी इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

विधानसभा के बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सरकार से जुड़े मुद्दों पर दोनों के बीच चर्चा की संभावना है। माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे समर्थक विधायकों और नेताओं को सरकार में उचित जगह देने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है। बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री का राजे के बंगले पर जाकर मिलना सियासी मैसेज भी है। विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के फ्लोर मैनेजमेंट पर भी इसका असर पड़ता है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top