Madhya Pradesh

श्रीराम मंदिर के गौरवपूर्ण एक वर्ष होने पर श्री राम नाम लेखन पुस्तिका का हुआ वितरण  

श्री राम नाम लेखन पुस्तिका वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

मंदसौर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रभु श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण की प्राणप्रतिष्ठा के गौरवपूर्ण एक वर्ष होने पर प्रितेश चावला व नम्रता प्रितेश चावला द्वारा श्री राम नाम लेखन पुस्तिका का वितरण किया गया। जिसका आयोजन तलाई वाले बालाजी मंदिर पर हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम में भगवान की पूजा अर्चना कर पांच सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ का आयोजन हुआ इसके बाद उपस्थित सभी धमार्लुओं द्वारा महायज्ञ में पूर्ण आहुति दी गई। इसके बाद महाआरती कर पुस्तिका का वितरण हुआ।

प्रितेश चावला द्वारा बताया गया कि श्री राम मंदिर भारतवासियों की आस्था का केन्द्र है और 500 वर्षो की लम्बी प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए गत वर्ष यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कर पूरे देश में आध्यात्मिक चेतना का पुनर्जागरण किया। इसी को आगे बढ़ाते हुए हमारे द्वारा 11000 श्री राम नाम की 11 हजार पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है। पुस्तिका में 11 हजार श्री राम के नामों को लिखकर दिनांक 12 अप्रेल हनुमान जन्मोत्सव तक तलाई वाले बालाजी मंदिर पर ही जमा कराना होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top