Uttrakhand

एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण की ओर से किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी  प्राधिकरण की ओर से किये जा रहे सौन्दर्यकरण के कार्यों  जायजा लेते।

देहरादून, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर बुधवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम से लेकर एयरपोर्ट तक प्राधिकरण की ओर से किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन प्रदेश एवं देहरादूनवासियों के लिए बहुत गौरव की बात है। हम चाहते हैं कि देशभर से आने वाले खिलाड़ी उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति से भी परिचित हो सकें। उन्होंने कहा कि पूर्व में जी-20 और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान भी प्राधिकरण ने शहर को सजाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय खेलों के लिए भी उसी तरह की तैयारियां करें। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर उत्तराखंड की संस्कृति से संबंधित कलाकृतियों को उकेरा जाना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top