लखनऊ, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के जलगांव, में हुए ट्रेन हादसे पर दुःख व्यक्त किया है।
उन्होंने दुर्घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
उल्लेखनीय है कि जलगांव जिले में परधाड़े स्टेशन के पास बुधवार को लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से यात्री ट्रेन से कूदने लगे। उसी समय बहुत से यात्री दिल्ली की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों से अधिक यात्री घायल हो गए। इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / दीपक