Madhya Pradesh

उज्जैन : बैंक प्रबंधक ओर एक अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर किया गिरफ्तार

उज्जैन, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । नीलगंगा थाना पुलिस ने एक निजी वित्तिय संस्था शिवालिक मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक एवं एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी आदि धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर किया है। इनके खिलाफ फरियादी ने कलेक्टर को शिकायत की थी। कलेक्टर ने एसपी को जांच के लिए लिखा था। जांच में शिकायत सही पाई जाने के बाद नीलगंगा थाना पुलिस ने आरेोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि सार्थक नगर निवासी विजयेंद्र पंवार ने वर्ष-2019 में समीर कुमार नामक व्यक्ति से सार्थक नगर में मकान खरीदा। समीर कुमार पर उस समय शिवालिक मर्केंटाइल कोऑपरेटिस बैंक का ऋण बाकी था। इसकी जानकारी उसने विजेंद्र को दी थी। विजेंद्र ने उक्त ऋण को फोर्स क्लोज करवाने के लिए एचडीएफसी बैंक से ऋण लिया और 12 लाख 82 हजार रू. का चेक तथा नकद राशि शिवालिक मर्केंटाइल कोऑपरेटिस बंैक में जमा करवा दी। इस बैंक के तत्कालिन प्रबंधक स्वप्निल कुलकर्णी ने उक्त राशि का समायोजन समीर कुमार के बचत खाते में कर दिया। इससे समीर कुमार के उक्त मकान का ऋण चुकता नहीं हुआ और बैंक ने मकान पर ताला लगाकर कुर्क कर लिया। विजयेंद्र ने कलेक्टर को शिकायत की कि उसके साथ बैंक प्रबंधक और समीर कुमार ने जानबूझकर ऐसा करवाकर नुकसान करवाया। इस आधार पर इन दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top