उज्जैन, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में भस्मार्ती में शामिल होने वाले सभी आम और खास भक्तों को मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध मंदिर प्रबंध समिति ने गुरुवार, 23 जनवरी से ही लागू कर दिया है। मोबाइल लाने वालों को बाहर लॉकर में अपना मोबाइल फोन जमा करना होगा। यदि मोबाइल फोन भस्मार्ती के दौरान पाया गया तो 200 रुपये का जुर्माना तत्काल जमा करना होगा।
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बुधवार को बताया कि महाकाल मंदिर में मोबाइल फोन लेकर आना पूर्व से ही प्रतिबंधित है। इसका सख्ती से पालन नहीं हो रहा था। हाल ही में महाकाल मंदिर पसिर एवं महाकाल लोक परिसर में युवतियों द्वारा रील बनाकर सोश्यल मीडिया पर अपलोड करने एवं मंदिर की मर्यादा को भंग करने की घटना के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने बुधवार को कड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत 23 जनवरी को तड़के होने वाली भस्मार्ती में शामिल होने वाले सभी भक्तों पर मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लागू कर दिया है। ऐसा होने से अब भस्मार्ती में मोबाइल फोन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश सामान्य और वीआयपी,सभी पर एक जैसा लागू होगा। यदि किसी के पास मोबाइल फोन पाया जाता है तो उसे 200 रुपये का जुर्माना उसी समय रसीद कटवाकर जमा करना होगा। भस्मार्ती में शामिल होनेवाले श्रद्धालुओं की तलाशी ली जाएगी। आग्रह किया जाएगा कि वे मोबाइल फोन लॉकर में /चेकिंग पाइंट पर जमा करवा दें और वापसी में ले लें।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल