-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भारत स्काउट्स और गाइड्स एवं स्टेट चीफ कमिश्नर ने सौंपा आमंत्रण
नई दिल्ली/गुरुग्राम, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को डायमंड जुबली जंबूरी के लिए भारत स्काउट्स और गाइड्स एवं स्टेट चीफ कमिश्नर डा. के.के. खंडेलवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। यह समारोह 28 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के मणप्पाराई स्थित एसआईपीसीओटी इंडस्ट्रियल पार्क में आयोजित किया जाएगा।
डा. खंडेलवाल ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि वे 28 जनवरी 2025 को शाम 4:00 बजे जंबूरी का उद्घाटन करें। या फिर 2 फरवरी, 2025 को शाम 4:00 बजे समापन समारोह में शामिल हों। उन्होंने कहा कि डायमंड जुबली जंबूरी भारत स्काउट्स और गाइड्स के 75 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने वाले वर्षभर के आयोजनों का प्रमुख हिस्सा है। देशभर के लगभग 20,000 स्काउट्स और गाइड्स के साथ-साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र और अन्य देशों के 1,000 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों को एक साथ लाएगा। सशक्त युवा, विकसित भारत थीम पर आधारित यह कार्यक्रम युवा सशक्तिकरण, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और नेतृत्व विकास का उत्सव मनाएगा और वसुधैव कुटुंबकम यानी पूरी दुनिया एक परिवार है की शाश्वत भावना को दर्शाएगा। इसमें हरियाणा से 875 स्काउट्स और गाइड्स इस जंबूरी में भाग ले रहे हैं।
डॉ. के.के. खंडेलवाल ने राष्ट्रपति को अपनी नवीनतम पुस्तक ऑर्गेनाइजिंग स्काउट्स एंड गाइड्स जंबूरी भेंट की। यह पुस्तक बड़े आयोजनों के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं और संगठनात्मक रणनीतियों को समेटे हुए है, जो भारत स्काउट्स और गाइड्स के ज्ञान साझा करने की परंपरा को और समृद्ध करती है।
(Udaipur Kiran)