

दमोह, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के पटेरा थाना क्षेत्र में बुधवार को दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी एवं दो गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मामले की जां शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार को संध्या 4 से बजे के करीब जिले के पटेरा थानार्गत आने वाले मडिया देवीसिंह मार्ग पर दो मोटर साइकिलों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गयी एवं दोे घायल हो गये, जिन्हे जिला चिकित्सालय दमोह में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची, जहां थाना प्रभारी पटेरा सरोज ठाकुर और प्रधान आरक्षक रूपलाल सहित पुलिस ने पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। दुर्घटना में मरने वालों में बाबूलाल (60 वर्ष) पुत्र बाबा जोशी एवं नीलेंद्र (उम्र 33 वर्ष) पुत्र सीताराम अहिरवार निवासी गैसावाद की मौत हो गयी। मृतक बाबू लाल का पुत्र एवं मृतक नीलेन्द्र की पत्नि को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
