मधुबनी, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार के मधुबनी जिले में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत उमगांव से भेजा मधुबनी बायपास रोड का निर्माण कार्य का शुभारम्भ बुधवार को हुआ।
डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कार्यस्थल का लिया जायजा।डीएम ने तीव्र गति से पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।बताया कि शीघ्र कार्य निष्पादन को प्रत्येक शुक्रवार प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी ।भारत माला प्रोजेक्ट की इस सड़क निर्माण से भारत- नेपाल अन्तराष्ट्रीय व्यापार और पर्यटन के साथ-साथ सामरिक महत्व प्रदान होगी।
मधुबनी जिला अंतर्गत भारत माला प्रोजेक्ट के तहत उमगांव से भेजा -मधुबनी बायपास रोड का निर्माण कार्य प्रारम्भ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा व परियोजना निदेशक, सुपौल द्वारा मिथिला चित्रकला संस्थान में बुधवार आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कार्यस्थल का जायजा लिया एवं एनएचआई के उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया। कहा कि तीव्र गति से पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करना है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में आने वाली समस्याओं का त्वरित हल किया जाएगा।
अवसर पर परियोजना निदेशक, सुपौल,मुकेश कुमार के द्वारा पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।प्रशासनिक सूू्त्रानुसार उमगांव-सहरसा पैकेज-एक का संयुक्त निर्माण कार्य प्रारम्भ बताया। अवसर पर परियोजना निदेशक, सुपौल, मुकेश कुमार, उप-प्रबंधक, उप निर्देशक जनसंपर्क परिमल कुमार,उप प्रबंधक सौरभ कुमार, कार्य स्थल अभियंता, अभिलेख राज एवं मुरारी कुमार झा उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / लम्बोदर झा
