RAJASTHAN

केन्दीय संचार ब्यूरो द्वारा पौधारोपण कर दिया स्वच्छता का संदेश

jodhpur

जोधपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । केन्दीय संचार ब्यूरो द्वारा पत्र सूचना कार्यालय एवं उत्तर पश्चिम रेलवे के सहयोग से दूरदर्शन आवासीय कॉलोनी जोधपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण किया गया।

इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी पुरूषोतम पोरवाल ने स्वच्छता अभियान के उद्देश्य और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने स्वच्छता के साथ एक पेड़ मां के नाम पर बताया कि जो लोग पेड़ों की रक्षा करते हैं वे संरक्षित हैं। उन्होंने भविष्य की पीढिय़ों की भलाई के लिए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जानकारी दी। इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो एवं पत्र सूचना कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पेड़ों के संरक्षण की जिम्मदारी भी ली गई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top