Haryana

हिसार : एसीबी टीम ने डीटीपी कार्यालय में पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

एसीबी का लाेगाे।

भिवानी के डीटीपी कार्यालय में ली रिश्वत, एसीबी कर रही पूछताछहिसार, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिसार की एसीबी टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह पटवारी भिवानी के डीटीपी कार्यालय में तिगड़ाना निवासी कपिल से रिश्वत ले रहा था कि एसीबी टीम ने उसे 30 हजार रुपये लेते दबोच लिया। इस संबंध में तिगड़ाना निवासी कपिल ने एसीबी को शिकायत दी थी। शिकायत में कपिल ने आरोप लगाया कि आरोपी मुकेश पटवारी द्वारा उसके दोस्त दीपक के पिता भीष्म व उसके परिवार के सदस्यो को जमीन बेचने के संबंध में में डीटीपी कार्यालय भिवानी से एनओसी जारी करने की एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलने पर एसीबी की हिसार टीम ने कार्रवाई शुरू की और शिकायकर्ता कपिल से आरोपी पटवारी मुकेश को डीटीपी कार्यालय भिवानी में मांगी गई 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top