Haryana

जींद: कुछ लोगों को हजम नहीं हुई बड़ाैली व सैनी की जाेड़ी:दलीप भारद्वाज

बैठक को संबोधित करते हुए वक्ता।

जींद, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । सफीदों रोड स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में कंडेला खाप ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष दलीप भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए दलीप भारद्वाज ने कहा कि कई लोगों को मोहनलाल और नायब सैनी की जोड़ी हजम नहीं हो रही है, जिसमें भाजपा के लोग भी शामिल हो सकते हैं। वे दोनों की जोड़ी को तोड़ना चाहते हैं।

दबाव बनाकर महिला द्वारा बयान बदलने के सवाल पर भारद्वाज ने कहा कि आरोप पहले भी लगते रहे हैं, जो बाद में जाकर झूठे साबित हुए हैं। ऐसी वारदातों से इतिहास भरा हुआ है। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर महिला के साथ दुष्कर्म के झूठे आरोप लगे हैं। यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा ने विधानसभा चुनाव मेें 48 सीट हासिल की। पहले हुए चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समय में जब भाजपा की लहर चरम पर थी, उस समय भी भाजपा को 47 सीटें मिली थी।

उन्होंने कहा कि मामले की सही जांच होनी चाहिए। वह मोहनलाल बड़ौली की पत्नी द्वारा की गई सीबीआई जांच की मांग का समर्थन करते हैं। वहीं परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा नैतिकता के आधार पर मोहनलाल बड़ौली के इस्तीफे की बात कहना गलत है। आरोप लगने पर इस्तीफे नहीं दिए जाते। इस अवसर पर सतीश कौशिक, इंद्र भारद्वाज, आशुतोष कौशिक, शिवनारायण शर्मा, राजकर्ण, तेलूराम शर्मा, सोमदत्त, धन्नाराम, सरपंच अनूप, दलबीर, रामदिया, सतबीर बंसल, राजकुमार, महेंद्र, सतबीर व जितेंद्र भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top