पलवल, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल जिला पुलिस की डिटेक्टिव टीम ने कंपनियों में दीवार तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पलवल और फरीदाबाद में दस कंपनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी हनीश खान ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामला दाे जनवरी को सामने आया, जब एक कंपनी के अधिकारी प्रशांत आजाद ने शिकायत दर्ज कराई थी। चोरों ने रात के समय कंपनी की दीवार तोड़कर लाखों रुपए का सामान चुरा लिया था।
इसी तरह की कई अन्य वारदातें भी सामने आने के बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। गिरफ्तार आरोपियों में मंदपुरी गांव का आसिफ, पुठली गांव का तौफीक और सुवालीन शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पलवल और फरीदाबाद की दस कंपनियों में चोरी की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई कार और चोरी के औजार बरामद कर लिए हैं। पुलिस को आशंका है कि गिरोह के अन्य सदस्य भी हो सकते हैं और अधिक वारदातें सामने आ सकती हैं। इसलिए आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों और वारदातों का पता लगाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग