Haryana

जींद : एक साथ सात कन्याओं ने लिए सामूहिक फेरे

कार्यक्रम में पहुंची महिलएं।

जींद, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । उचाना स्थित कपास मंडी में शैड के नीचे बुधवार को एक साथ सात कन्याओं ने सामूहिक फेरे लिए। श्रीराम परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पहला सामूहिक विवाह महोत्सव कपास मंडी में आयोजित किया गया। समारोह को लेकर कार्यक्रम स्थल को भगवा रंग से सजाया गया। शहर में अलग-अलग 22 स्वागत द्वार बनाए गए।

बैंड बाजे के साथ बाजारों से बारात गुजरी तो स्वागत द्वार लगा कर समारोह में आने वालों का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यअतिथि के तौर पर डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के प्रतिनिधि राजन चिलाना पहुंचे तो विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उचाना विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री की माता ओमपति अत्री पहुंची। सम्मानित अतिथि के तौर पर उचाना नपा प्रधान विकास काला ने हिस्सा लिया। ज्योति प्रज्जवलित समाज सेवी सतपाल गोयल ने की।

ओमपति अत्री ने कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। इस तरह के आयोजन होने से आपस में एक-दूसरे का सहयोग करने की भावना भी बढ़ती है। इस तरह के आयोजन समय-समय पर सामाजिक संगठनों द्वारा किए जाते रहने चाहिए। वहीं राजन चिल्लान ने कहा कि सामूहिक विवाह आयोजन एक सामाजिक कार्य है और यह समाज के जरूरतमंद वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रभावशाली माध्यम भी है। संस्था का यह प्रयास समाज में जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई प्रेरणा बनेगा। समारोह में शहर से महिलाओं ने बढ़चढ़ कर सामूहिक विवाह महोत्सव में हिस्सा लिया। सामूहिक विवाह में घरेलू जरूरत का सामान भी दिया गया। इसके साथ ही 11-11 किलो दोनों पक्षों के लिए मिठाई भी दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top