Uttrakhand

राज्यपाल से मिले  मुख्य सचिव और  पुलिस महानिदेशक

मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी राजभवन में राज्यपाल से भेंट करती।
डीजीपी दीपम सेठ  राजभवन में राज्यपाल से भेंट करते।

देहरादून, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से राज्य के विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर जानकारी ली और प्रशासनिक योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। वहीं, डीजीपी दीपम सेठ से प्रदेश की कानून व्यवस्था और सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की।

राज्यपाल ने राज्य की बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top