HimachalPradesh

बचत भवन के विश्राम गृह, दुकान और कार पार्किंग के कमरे की बोली 5 को

हमीरपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । बचत भवन परिसर हमीरपुर की पहली मंजिल में 6 कमरों के विश्राम गृह एवं रसोई, बचत भवन की पहली मंजिल पर बाजार की तरफ नवनिर्मित दुकान एवं बरामदे और उपायुक्त कार्यालय परिसर की पार्किंग की पहली मंजिल पर निर्मित एक कमरे एवं खाली जगह को मासिक किराये पर आवंटित किया जाएगा। इनकी नीलामी प्रक्रिया 5 फरवरी को सुबह 11 बजे बचत भवन में पूर्ण की जाएगी। इसके लिए तीन अलग-अलग नीलामी सूचनाएं जारी की गई हैं।

उपायुक्त की सहायक आयुक्त और जिला बचत विकास एवं सेवा समिति की सचिव अपराजिता चंदेल ने बताया कि नीलामी के नियमों एवं शर्तों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top