HimachalPradesh

हमीरपुर : कांगू-धनेटा की 11 पंचायतों की मेधावी बेटियां सम्मानित

कार्यक्रम

हमीरपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर बुधवार को एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में अधिकारियों-कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूली विद्यार्थियों और अन्य लोगों को बेटा-बेटी में भेदभाव न करने, बेटियों का सही ढंग से पालन-पोषण करने, गर्भधारण से लेकर जन्म तक हर बेटी को सुरक्षित रखने तथा लिंगानुपात में सुधार के लिए अपना योगदान देने की शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के काफी अच्छे परिणाम सामने आए हैं। लगभग एक दशक दौरान जिला का शिशु लिंगानुपात 876 से बढ़कर 950 तक पहुंच गया है।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान और कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

शपथ दिलाने के बाद कार्यवाहक उपायुक्त ने एक जागरुकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली हमीरपुर शहर के मुख्य बाजार से भोटा चौक तक और वापस टाउन हॉल में संपन्न हुई। इस रैली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्कूली छात्राओं ने पोस्टरों, बैनरों और नारों से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top