Haryana

पलवल के रैन बसेरा में युवक की हत्या, आराेपी गिरफ्तार

बस स्टैंड परिसर में वह स्थान जहां ईंट मारकर की हत्या की गई।

पलवल, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल में पुलिस चौकी से मात्र कुछ कदम की दूरी पर बस डिपो परिसर में स्थित रैन बसेरे में एक बाबा ने एक व्यक्ति की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हमलावर ने बीच बचाव कराने के लिए आए व्यक्ति को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि घायल युवक मनोज कुमार (32) अलीगढ़ के ताहरपुर का रहने वाला है। मनोज ने बताया कि वह ठंड से बचने के लिए रोजाना रैन बसेरे में सोने के लिए आता है। मंगलवार की रात रैन बसेरे में रहने वाला एक व्यक्ति बस स्टैंड परिसर के पास एक बाबा के पास गया था। कुछ समय बाद झगड़े की आवाज सुनकर मनोज भी मौके पर पहुंचा, जहां उसने देखा कि मथुरा के गांव बठैन का रहने वाला बाबा संजीत दास उस व्यक्ति के साथ झगड़ा कर रहा था। इसी दौरान संजीत दास ने उस व्यक्ति के सिर पर ईंट से कई वार किए। जब मनोज ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला नागरिक अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनोज का इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी बाबा संजीत दास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने मनोज की शिकायत पर संजीत दास नाम के बाबा के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जबकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top