Bihar

कीट किस मिनी मैराथन में पांच हजार से अधिक एथलीट होंगे शामिल

जर्सी का विमोचन करते लोग

भागलपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । आर्ट ऑफ गिविंग बिहार यूनिट के तत्वावधान में एजुकेशन फॉर ऑल यानी शिक्षा सबके लिए कीट किस मिनी मैराथन का आयोजन 25 जनवरी को बिहार के 30 जिलों में आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 5000 से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे। बुधवार को इस बाबत आर्ट ऑफ गिविंग की एक बैठक आयोजित कर मिनी मैराथन की जर्सी का विमोचन आर्ट ऑफ गिविंग के अध्यक्ष नील कमल र संरक्षक अजय राय, एथलेटिक्स के सचिव नसर अलम, संरक्षक निखिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

आर्ट ऑफ गिविंग बिहार स्टेट यूनिट के अध्यक्ष नील कमल राय ने बताया कि आर्ट ऑफ गिविंग, कीट किस के संस्थापक डॉक्टर अच्युत सामंत के जीवन दर्शन आर्ट ऑफ गिविंग पर आधारित, एजुकेशन फॉर ऑल यानी शिक्षा सबके लिए थीम पर ये मिनी मैराथन पूरे बिहार के 30 से अधिक जिलों में आयोजित किया जाएगा।

भागलपुर में मुख्य कार्यक्रम सैंडिश कंपाउंड वॉलीबॉल स्टेडियम में होगा,जहां 300 से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे। नाथनगर में 200, माउंट कार्मेल में 150,बिहपुर में 200, सेंट टेरेसा में 150 एथलीट, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर में 100 एजुकेशन फॉर ऑल ,कीट किस मिनी मैराथन में हिस्सा लेंगे। आर्ट ऑफ गिविंग बिहार यूनिट के राजेश कुमार, संतोष कुमार, निलेश कुमार, अभिषेक, चंदन,‌ प्रदीप, रौशन सिंह धोनी, अनिल कुमार, जितेंद्र मानी संदेश समेत इस कार्यक्रम को लेकर दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top