Haryana

सोनीपत: बरोदा के हर गांव में बनेगा ग्राम सचिवालय और व्यायामशाला: प्रदीप सांगवान

22 Snp-7  सोनीपत:सरपंचों की समस्याओं को सुनते हुए         प्रदीप सांगवान।

सोनीपत, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

भाजपा

प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रदीप सांगवान ने अपने गोहाना स्थित कार्यालय पर बुधवार

को हलका बरोदा के सरपंचों द्वारा रखी गई सभी समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों

समाधान करवाने के लिए कहा है।

नव नियुक्त

चारों मण्डल अध्यक्षों को कार्यालय पर पहुंचने पर सम्मानित किया। उपस्थित ग्रामीणों

से रूबरू होते हुए बताया कि हलका बरोदा के प्रत्येक गांव में सचिवालय व व्यायामशालाएं

बनेंगी। इसके बाद गांव स्तर पर ही पटवारी और ग्राम सचिव गांव में मौजूद रहकर लोगों

की समस्याओं का समाधान करेंगे। सांगवान ने कहा कि मेरे घर के दरवाजे आपके लिए 24 घंटे

खुले मिलेंगे। हलका बरोदा में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दूंगा। उनके साथ

भाजपा मुड़लाना मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र नंबरदार, कथुरा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा,

बूटाना मंडल के अध्यक्ष राजेश भावड़,भैंसवाल मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह,जिला सचिव ओमवीर

वत्स, डॉ.राममेहर राठी, आजाद जागसी, चेयरमैन प्रदीप खरब, सरपंच राजू मातंड, सरपंच टिंकू

पहलवान, सरपंच सतपाल मान आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top