रायगढ़, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना घरघोड़ा क्षेत्र में एक स्थानीय युवती द्वारा पांच जनवरी 2025 को आरोपित प्रीतम दास महंत उर्फ कल्लू के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। युवती ने अपने आवेदन में बताया कि प्रीतम दास कई दिनों से गंदी नीयत से उसे देखता था। 04 जनवरी की रात वह जबरन उसके घर में घुस गया और धक्का-मुक्की कर छेड़खानी की। शोर मचाने पर आरोपित वहां से फरार हो गया।
युवती की शिकायत पर थाना घरघोड़ा में भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित प्रीतम दास महंत को मंगलवार रात हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित पर पहले से छेड़खानी, मारपीट, आबकारी और जुआ के कई मामले दर्ज हैं। महिला संबंधी अपराध और अन्य मामलों की बार-बार पुनरावृत्ति को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा आरोपित का चेकलिस्ट और पहचान पंचनामा तैयार किया। आरोपित को गिरफ्तार कर आज बुधवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपित की पतासाजी गिरफ्तारी की कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा व हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान