West Bengal

किराया मांगना पड़ा महंगा, टोटो चालक की हत्या   

Crime

मालदा, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । मालदा में फिर हत्या का मामला सामने आया है। किराये को लेकर हुए विवाद में एक टोटो चालक की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है। घटना मालदा के इंग्लिश बाजार थाने के बेलबाड़ी घाट इलाके में घटी है। मृत टोटो चालक का नाम काजल घोष है। वह रामकेली के बरोदुआरी इलाके का निवासी था।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात काजल घोष ने बेलबाड़ी श्मशान घाट क्षेत्र में अपने टोटो में यात्रियों को बैठाया। यात्री को उतारने के बाद जब चालक काजल ने किराया मांगा तो समस्या शुरू हो गई। नशे में धुत दो यात्री श्यामल मंडल और बिमल मंडल ने किराया देने से इनकार कर दिया। इससे पहले कि चालक कुछ कह पाता दोनों शराबियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद घायल चालक को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद श्यामल मंडल और बिमल मंडल समेत कई लोगों के नाम पर इंग्लिश बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है।

गौरतलब है कि इसी महीने की दो तारीख को इंग्लिश बाजार थाना इलाके में एक तृणमूल पार्षद की हत्या कर दी गई थी। एक और तृणमूल कार्यकर्ता की कालियाचक में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद बीती रात इंग्लिश बाजार में टोटो चालक की हत्या मामले में एक बार फिर जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top