सोनीपत, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत
नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की ठेका कंपनियो द्वारा वेतन न दिए जाने के कारण
कमर्चारियों ने बुधवार को काम रोक दिया। जिससे शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं।
व्यापारियों और आम जनता को परेशानी हो रही है।
जिला
व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला व चेयरमेन संजय वर्मा ने बताया कि जगह जगह कूड़े
के ढेर लगने से गंदगी फैल रही है और सबको परेशानी आ रही है। नगरपालिका कर्मचारी संघ
हरियाणा इकाई शाखा सोनीपत के प्रधान भारत कंडेरा ने बताया कि कि पूरे शहर सोनीपत की
सफाई व्यवस्था दो कंपनियों को सौंपी गई है जो आईएनडी और पूजा कॉन्सिलेशन कंपनी है,
सेक्टर साइड सोनीपत का एरिया पूजा कंपनी के पास है और लाइन पार का आईएनडी के पास है।
इन दोनों कंपनियों का टेंडर समाप्त होने पर इन दोनों कंपनी ने दो महीने से वेतन नहीं
दिया है। जिससे सफाई कर्मचारी 15 जनवरी से ही हड़ताल पर चले गए हैं।
प्रधान
भारत ने बताया कि हमने इस बाबत सभी से बात कर ली पर कोई बीच में नहीं आ रहा और उन्होंने
कहा कि जब टेंडर खत्म हो चुका था तो हमसे काम क्यों करवाया गया हमारी नवम्बर 2024 से
अब तक की तनख्वाह नहीं मिली है हम घर कैसे चलाएंगे, निगम के ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर
नरेश कुमार का कहना है कि कई महीने पहले कंपनियों का ठेका खत्म हो चुका है जिसकी अप्रूवल
के लिए फाइल ऊपर भेजी जा चुकी हैं और अप्रूवल आते ही कंपनियों को भुगतान कर दिया जाएगा,
तब तक सफाई व्यवस्था ठीक रखने के लिए कंपनी को कर्मचारियों के वेतन अपने पास से करने
की हिदायत दी जा चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना