लातेहार, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमुहान नदी के पास पुल निर्माण कार्य के साइडिंग पर बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की । इस घटना में साइडिंग इंजीनियर के पैर को छूते हुए गोली निकल गई।
जानकारी के अनुसार फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को लेकर पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान बुधवार की दोपहर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अपराधी निर्माण स्थल के पास पहुंचे और वहां खड़े लोगों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरु कर दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी फायरिंग करके वहां से फरार हो गए। इस गोलीबारी की घटना में इंजीनियर सुधांशु के पैर को छूते हुए गोली निकल गई । इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के जरिये घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन आरंभ की गई और फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर छापेमारी भी की जा रही है।
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गयी। उन्होंने बताया कि पुल निर्माण के संवेदक को किसी प्रकार की कोई धमकी दिए जाने की कोई सूचना पुलिस को नहीं है। उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार