जम्मू, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बुधवार को एक गौशाला में आग लगने से 100 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि विजयपुर तहसील के रख बरोटियां में शापियन पुत्र जमाल दीन की गौशाला में आज सुबह आग लग गई। उन्होंने बताया कि चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। विजयपुर के स्टेशन हाउस ऑफिसर जहीर मुश्ताक ने कहा कि आग में 100 से अधिक भेड़ें जलकर मर गईं जबकि कुछ को बचाया जा सका। तहसीलदार सुदेश कुमार ने कहा कि प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी क्योंकि उसे काफी नुकसान हुआ है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता