HEADLINES

राष्ट्रपति को भारत स्काउट्स और गाइड्स के डायमंड जुबली जंबूरी का आमंत्रण दिया

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. कृष्ण कुमार खंडेलवाल बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ

नई दिल्ली, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. कृष्ण कुमार खंडेलवाल ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भारत स्काउट्स और गाइड्स के डायमंड जुबली जंबूरी के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। यह आयोजन 28 जनवरी से 3 फरवरी तक तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के मणप्पाराई स्थित एसआईपीसीओटी इंडस्ट्रियल पार्क में आयोजित किया जाएगा।

हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) डॉ. केके खंडेलवाल ने कहा कि डायमंड जुबली जंबूरी भारत स्काउट्स और गाइड्स के 75 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने वाले वर्षभर के आयोजनों का प्रमुख हिस्सा है। देशभर के लगभग 20,000 स्काउट्स और गाइड्स के साथ-साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र और अन्य देशों के एक हजार अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों को एक साथ लाएगा। “सशक्त युवा, विकसित भारत” थीम पर आधारित यह कार्यक्रम युवा सशक्तीकरण, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और नेतृत्व विकास का उत्सव मनाएगा और वसुधैव कुटुंबकम की शाश्वत भावना को दर्शाएगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा से 875 स्काउट्स और गाइड्स इस जंबूरी में भाग ले रहे हैं। भारत स्काउट्स और गाइड्स ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि वह 28 जनवरी को शाम 4 बजे जंबूरी का उद्घाटन करें या 2 फरवरी को शाम 4 बजे समापन समारोह में शामिल हों। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट्स और गाइड्स राष्ट्रपति भवन से सकारात्मक उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा है और आश्वस्त है कि राष्ट्रपति की भागीदारी इस ऐतिहासिक अवसर के महत्व को बढ़ाएगी और सभी प्रतिभागियों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ेगी।

इस दौरान डॉ. खंडेलवाल ने राष्ट्रपति को अपनी नवीनतम पुस्तक ऑर्गेनाइजिंग स्काउट्स एंड गाइड्स जंबूरी भेंट की।

————-

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top