RAJASTHAN

घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट मामला: माली-सैनी समाज हुआ लामबंद

घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट मामला: माली-सैनी समाज हुआ लामबंद

जयपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर के श्याम नगर थाने इलाके के कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी निवासी मोतीलाल सैनी के घर में घुसकर 9 जनवरी की रात को महिलाओं के साथ मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के विरोध करते हुए राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा, महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान और सैनी अधिकारी कर्मचारी विकास संस्था ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार को सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो सड़कों पर उतर कर पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने कहा कि प्रदेश में हो रहे माली सैनी समाज पर अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि पुलिस मोतीलाल सैनी के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का झूठा मुकदमा वापस लिया जाए, वहीं वीडियो में नजर आ रहे दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया जाए और साथ ही इस प्रकरण की जांच दूसरे सर्कल के डीसीपी से करवाई जाए। इसके लिए सरकार को चेतावनी देते हुए सात दिन का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा माली सैनी समाज की महापंचायत बुलाकर मोतीलाल सैनी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top