HEADLINES

शामली मुठभेड़ में घायल एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार बलिदान

एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की फाइल फोटो।

हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी में चल रहा था इंस्पेक्टर सुनील का इलाज

गुरुग्राम, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दाैरान घायल एसटीएफ की मेरठ यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर सुनील कुमार का मेदांता मेडिसिटी में बुधवार को निधन हो गया। उन्हें साेमवार काे घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था।

यूपी एसटीएफ की मेरठ टीम का शामली के झिंझाना क्षेत्र में दाे दिन पूर्व साेमवार रात करीब 2:30 बजे कार सवार मुस्तफा कग्गा गैंग के बदमाशों की घेराबंदी के दाैरान मुठभेड़ हाे गई थी। मुठभेड़ में गैंग का एक लाख का इनामी बदमाश अरशद निवासी थाना गंगोह जिला सहारनपुर व उसके तीन साथी मंजीत, सतीश और मनवीर ढेर हाे गए थे। इस मुठभेड़ में बदमाशों की गाेलीबारी में एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पहले करनाल के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें डाॅक्टरों ने गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी रेफर कर दिया था।जहां डाॅक्टराें के अथक प्रयासाें के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी सांसें आज थम गई।

मेदांता अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक इंस्पेक्टर सुनील कुमार का मंगलवार की शाम को ऑपरेशन किया गया था। इस दौरान उनके शरीर में लगी तीन गोलियां निकाल दी गई थीं लेकिन उनका लिवर फट गया था। जिस वजह से उनकी हालत बिगड़ती चली गई और आज उन्हाेंने अंतिम सांस ली।

इधर, उत्तर प्रदेश के शामली पुलिस अधीधाक रामसेवक गौतम ने बताया कि बदमाशाें से मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार की मौत की सूचना के बाद एक टीम को गुरुग्राम भेजा गया है। उनका शव लाया जा रहा है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top