Haryana

सोनीपत में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी

सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले के एक पुलिस सिपाही से रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 13 लाख 26 हजार ठगने का

मामला सामने आया है। ठगी का शिकार सिपाही हरियाणा सरकार के एक मंत्री के सुरक्षा गार्ड

रह चुके हैं। पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी

है।

थाना

बहालगढ़ में दी गई शिकायत में पुष्पलता ने बताया कि वह ओमेक्स सिटी, सोनीपत में रहती

हैं और उनके पति देवेंद्र सिंह पुलिस में कार्यरत हैं। देवेंद्र 2019 तक एक मंत्री

की सुरक्षा में तैनात थे। मंत्री के आवास पर दिनेश भारद्वाज से देवेंद्र की पहचान हुई

थी। जनवरी 2021 में दिनेश ने उनके बेटे प्रशांत को रेलवे में नौकरी दिलाने का भरोसा

दिया। उसने 20 लाख रुपये की मांग की और पहले 8 लाख एडवांस मांगे।

पुष्पलता के अनुसार,

बार-बार कहने पर उनके पति देवेंद्र ने 12 मार्च 2021 को दिनेश को 8 लाख रुपये दिए।

दिनेश ने प्रशांत के दस्तावेज लेकर उन्हें भरोसा दिलाया कि 2-3 महीने में नौकरी मिल

जाएगी। जब नौकरी नहीं लगी, तो दिसंबर 2021 में दिनेश के साथ केके झा नामक व्यक्ति आया।

उसने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट का कर्मचारी बताया और बेटे को नौकरी दिलाने का वादा किया।

झा ने गूगल पे के माध्यम से 5.26 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा कराए। पुष्पलता के अनुसार, उनके

पास सभी लेन-देन का रिकॉर्ड है। शिकायत के आधार पर थाना बहालगढ़ में दिनेश भारद्वाज

और केके झा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एएसआई जस्मेर सिंह ने बताया कि जल्द ही

आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top