Uttrakhand

अवैध शराब के धंधे में लिप्त छः आरोपित आये पुलिस की गिरफ्त में, भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब बरामद

गिरफ्तार शराब तस्कर

हरिद्वार, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान तथा स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस तथा ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के धंधे में लिप्त 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

एसएसपी के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि चेकिंग के दौरान नगर कोतवाली पुलिस ने मुकेश अग्रवाल पुत्र स्व. रमेश चन्द्र अग्रवाल निवासी दुर्गानगर भूपतवाला खड़खड़ी, हरिद्वार को तीन पेटी देशी शराब व दो पेटी अंग्रेजी शराब के साथ हिरासत में लिया है। शराब तस्कर प्रियांशु पुत्र अनिल कुमार निवासी- माेहल्ला काशीपुरा ब्रह्मपुरी हरिद्वार 200 टैट्रा पैक देशी शराब के साथ पकड़ा गया है, जबकि कमल कश्यप पुत्र रामपाल निवासी-बाबा वर्क शॉप से 102 टैट्रा पैक देशी शराब बरामद हुई है।

उधर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन शराब तस्करों को हिरासत में लिया है। इनमें सचिन कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी माता वाली गली विवेक विहार रानीपुर मोड़, ज्वालापुर से 52 पव्वे देशी शराब पकड़ी गई है। जबकि नीरज कुमार पुत्र ओमप्रकाश व विकास कुमार पुत्र मुरारी सिंह दोनों निवासी लाल मंदिर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को 96 पौए अंग्रेजी शराब व 52 पौए देसी शराब के साथ दबोचा गया। दोनों एक्टिवा स्कूटर पर शराब की आपूर्ति करने जा रहे थे।

गिरफ्तार सभी छःआरोपितों को आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top