Punjab

एनआईए ने विदेशी संपर्क मामले में बठिंडा के ट्रेवल एजेंट से की पूछताछ

चंडीगढ़, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को पंजाब के बठिंडा में कार्रवाई करते हुए इमिग्रेशन एजेंट गुरप्रीत सिंह जोड़ा उर्फ सनी के घर पर छापेमारी की। एक दर्जन से अधिक एनआईए अधिकारियों की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ घर की करीब चार घंटे तक तलाशी ली। जांच के दौरान एजेंसी ने परिवार के मोबाइल जब्त कर लिए गए

थे।

गुरप्रीत के भाई मनप्रीत सिंह के अनुसार एनआईए ने उनसे एक विशेष अंतरराष्ट्रीय कॉल के बारे में पूछताछ की है। एजेंसी का कहना है कि यह कॉल कुछ आपराधिक तत्वों से जुड़ा हो सकता है। मनप्रीत ने बताया कि उनके भाई का इमिग्रेशन (ट्रेवल एजेंट) का व्यवसाय होने के कारण विदेशों से कॉल आना आम बात है, लेकिन एनआईए ने संदिग्ध कॉल के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। जांच के बाद एजेंसी ने गुरप्रीत सिंह को 27 जनवरी को चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया है, जहां आगे की पूछताछ की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top