Bihar

ब्लैकबेरीज शोरूम का फारबिसगंज में हुआ शुभारम्भ

अररिया फोटो: ब्लैकबेरीज के शुभारंभ के मौके खरीददारी

अररिया, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

बड़े शहरों के बाद छोटे शहरों में बड़ी बड़ी कंपनियां बाजार तलाशते हुए पहल शुरू कर दी है।अब नमी गिरामी कंपनियां अपना आउटलेट छोटे शहरों में भी देने लगी है।इसी कड़ी में फारबिसगंज में रेमंड,किलर,ड्यूक,मोंटी कार्लो जैसे शोरूम के बाद अब ब्लैकबेरीज कंपनी का आउटलेट का शुभारम्भ किया गया।

फारबिसगंज राम मनोहर लोहिया पथ स्थित पुराने बस स्टैंड के पास शोरूम का शुभारम्भ प्रोपराइटर शशि झा और मैनेजर सचिन सुमन ने किया।पहले बड़े बड़े ब्रांडों के कपड़े एक ही दुकान के अंदर मिल रहे थे,जिसके ओरिजिनल को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे थे।लेकिन अब अलग अलग कंपनी की एक्सक्लूसिव आउटलेट खुलने से ग्राहकों को ठगी का शिकार होने की शंका मिटने लगी है।

इसके अलावे नामी गिरामी इन आउटलेट में पर्व त्यौहार के साथ अन्य सीजन में कई तरह के ऑफर आने से ग्राहक बड़ी संख्या में बड़े बड़े आउटलेट की ओर उन्मुख लेने लगे हैं।

ब्लैकबेरीज के शुभारंभ के मौके पर प्रोपराइटर शशि झा और मैनेजर सचिन सुमन ने कहा कि फारबिसगंज का बाजार समृद्ध है और ब्रांडेड कपड़ों के शौकीनों की कमी नहीं है।ग्राहकों के डिमांड पर शोरूम का शुभारंभ किया गया है,जहां अत्याधुनिक डिजाइन के साथ लेटेस्ट मॉडल ग्राहकों को मिलेंगे।कंपनी के अनुसार,ग्राहकों को मिलने वाली हरेक सुविधा आउटलेट से प्राप्त होगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top