Uttar Pradesh

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर निकली पदयात्रा, हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर पदयात्रा:फोटो बच्चा गुप्ता

—वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंग दल ने वार्षिक उत्सव मनाया

वाराणसी,22 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामनगरी अयोध्या में जन्मभूमि पर रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पहले वर्षगांठ पर बुधवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी में विविध धार्मिक आयोजन के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ। इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद काशी महानगर के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय बजरंग दल के काशी प्रांत महामंत्री अर्जुन मौर्य,सह संयोजक करण जायसवाल,विभाग महामंत्री श्रवण कुमार के साथ औरंगाबाद स्थित नीमा माई, हनुमान मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़ा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मंदिर के पास से गोदौलिया चौराहे तक पदयात्रा निकाली।

पदयात्रा में भगवा ध्वज लहराते हुए कार्यकर्ता जय श्री राम, हर हर महादेव का गगनभेदी उद्घोष भी करते रहे। करण जायसवाल और अर्जुन मौर्य ने संयुक्त रूप से कहा कि अयोध्या में जन्मस्थान पर श्री रामलला की मूर्ति की औपचारिक प्राण प्रतिष्ठा श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पल था। मंदिर उद्घाटन एक राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया गया था। जो सांस्कृतिक आकांक्षाओं की लंबे समय से प्रतिक्षित पूर्ति का प्रतीक था। अब श्री रामलला के भव्य महल में विराजमान होने का एक वर्ष पूरा हो गया है। ऐसे ऐतिहासिक पल को पूरे देश में भव्य बनाने के लिए हिंदू समाज भी जागृत हो रहा है। पूरे देश भर में भव्य आयोजन कर वार्षिक उत्सव मन रहा है। पदयात्रा में हरिनाथ सिंह, संतोष निगम, रिंकू देववंशी,विकास कुमार,वी. के. अनूप सेठ आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top